Punjab Governor Gulab Chand Kataria's

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, PGI में करवाया गया भर्ती, उपराष्ट्रति की रेस में नाम

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 24 2025 06:24:41 PM

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, PGI में करवाया गया भर्ती, उपराष्ट्रति की रेस में नाम

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की अचानक बिगड़ी तबीयत pgi में करवाया गया भर्ती उपराष्ट्रति की रेस में नाम

पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की अचानक बिगड़ी तबीयत, PGI में करवाया गया भर्ती, उपराष्ट्रति की रेस में नाम

अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है

 राजभवन की तरफ से अभी तक पुष्टि नहीं की परडॉक्टर्स की सीनियर टीम उनका ईलाज कर रही है

चंडीगढ़ :  

पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया की सेहत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें ईलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कटारिया किस वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। 

राजभवन की तरफ से अभी पुष्टि नहीं

बताया जा रहा है कि गवर्नर हाउस में पैर फिसलने से चोटिल हो गए है। बता दे कि राजभवन की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है पर पीजीआई में डॉक्टर्स की सीनियर टीम उनका ईलाज कर रही है। 

गुलाब चंद कटारिया के नाम पर विमर्श 

आपको बता दें कि उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद गुलाब चंद कटारिया का भी नाम रेस में था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चर्चाएं थीं कि गुलाब चंद कटारिया के नाम पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है।

Related to this topic: