Punjabi singer arrested

पंजाबी सिंगर भाई समेत गिरफ्तार, बहस के बाद जिम ट्रेनर पर पिस्तौल तानने का आरोप, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 30 2025 08:15:23 PM

पंजाबी सिंगर भाई समेत गिरफ्तार, बहस के बाद जिम ट्रेनर पर पिस्तौल तानने का आरोप, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंजाबी सिंगर भाई समेत गिरफ्तार बहस के बाद जिम ट्रेनर पर पिस्तौल तानने का आरोप आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज 

पंजाबी सिंगर भाई समेत गिरफ्तार, बहस के बाद जिम ट्रेनर पर पिस्तौल तानने का आरोप, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज 

पंजाबी गायक सतवंत सिंह उर्फ मंगू गिल और उसके भाई जसवंत सिंह अरेस्ट

जिम के अंदर ही पिस्तौल निकाल कर तान दी, सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची 

सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, पास से .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद

मोहाली/सोहाना : 

मोहाली पुलिस ने पंजाबी गायक सतवंत सिंह उर्फ मंगू गिल और उसके भाई जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक जिम ट्रेनर से बहस के बाद उस पर पिस्तौल तान दी थी। हालाकि, कोई घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। सतवंत ने पुलिस को बताया है कि पिस्तौल लाइसेंसी है। पुलिस ने उसके खिलाफ सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

जिम ट्रेनर से किसी बात पर बहस 

डीएसपी ने बताया कि सतवंत सिंह सोहाना इलाके में स्थित एक जिम में गया था। इस दौरान उसकी जिम ट्रेनर से किसी बात को लेकर बहस हो गई। ट्रेनर ने सतवंत को जिम से बाहर आकर बात करने को कहा, लेकिन सतवंत ने जिम के अंदर ही पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी। 

सीसीटीवी फुटेज भी आई सामने 

इस घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है , जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि सतवंत सिंह एक व्यक्ति पर पिस्तौल तान रहा है और जिम मालिक दोनों को शांत करने की कोशिश कर रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें गायक के पास से .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद हुई है।

Related to this topic: