फिरोजपुर में दर्दनाक हादसा, बाइक पर जा रहा परिवार नहर में गिरा, बच्चों को रेस्क्यू करने की कोशिश
राहगीरों ने पति-पत्नी को तो बचा लिया पर दोनों बच्चों को बचा नहीं पाए
पानी का बहाव काफी तेज था, कीचड़ के कारण उसका बाइक फिसल गया
पीड़ित परिवार गांव वालों के साथ दोनों रास्तों को बंद करके धरने पर बैठे
फिरोजपुर :
फिरोजपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां बाइक पर जा रहा परिवार अचानक नगर में गिर गया। जैसे ही परिवार नहर में गिरा तो राहगीरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की। राहगीरों ने पति-पत्नी को तो बचा लिया पर दोनों बच्चों को बचा नहीं पाए। क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज था। फिलहाल बच्चों को रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है।
कीचड़ के कारण फिसल गया बाइक
बताया जा रहा है कि भजन सिंह अपनी पत्नी मनदीप कौर, बेटे गुरभेज सिंह (5 साल) और बेटी निमरत कौर के साथ फिरोजपुर अपनी बाइक से जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही सरहिंद की नहर के पुल पर पहुंचा तो कीचड़ होने के कारण उसका बाइक फिसल गया। जिस कारण पूरा परिवार नहर में गिर गया।
लापरवाही बरतने वालों पर हो एक्शन
हादसे के बाद पीड़ित परिवार गांव वालों के साथ मिलकर आने-जाने वाले दोनों रास्तों को बंद करके धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, क्योंकि पुल की रेलिंग चोरी हो गई थी। परिवार का कहना है कि जिन्होंने लापरवाही बरती है उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए।