Canada Child Benefit

इस शुक्रवार से कैनेडा चाइल्ड बेनेफ़िट बढ़ेगा

Written by:

Nischal Nayyar

Last Updated: July 18 2025 02:18:06 PM

कुछ भी हो कैनेडा में लिबरल सरकार ज़रूरत-बेजरूरत हर समय लोगों को कुछ ना कुछ देती तो रहती है

इस शुक्रवार से कैनेडा चाइल्ड बेनेफ़िट बढ़ेगा 

इस शुक्रवार से कैनेडा चाइल्ड बेनेफ़िट बढ़ेगा 

कुछ भी हो कैनेडा में लिबरल सरकार ज़रूरत-बेजरूरत हर समय लोगों को कुछ ना कुछ देती तो रहती है.  अभी कुछ समय पहले ही डिसएबल लोगों को कैनेडा डिसेबिलिटी बेनेफ़िट देने की घोषणा माइक कार्नी सरकार ने की थी.  इस मामले में वे अपने पूर्ववर्ती प्राइम मिनिस्टर जस्टिन त्रुदो से भिन्न नहीं हैं.  और अभी तो जगमीत सिंह और एन.डी.पी का द्वारा सरकार गिरने का प्रेशर भी नहिं है.   शायद इसीलिए कैनेडियन जनता उन्हें ना - ना करके हर बार ही चुन लेती है.  आप लोग भी वो गीत याद कीजिए..”ना -ना करते..प्यार तुम्हीं से कर बैठे..”  बस कुछ ऐसा ही कैनेडियन जनता और लिबरल सरकार के बीच का प्यार है.

कैनेडा सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आग़ामी २५ जुलाई से वार्षिक ३७ हज़ार ४८७ डॉलर पाने वाले परिवारों के लिए ६ वर्ष उम्र से कम प्रत्येक बच्चे के लिए २१० डॉलर मासिक बढ़ाए जा रहे हैं जबकि ६ से १७ वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए १७८ डॉलर बढ़ाए जा रहे हैं. कैनेडा की फ़ैमिली चिल्ड्रन और सोशल बेनेफ़िट मिनिस्टर जेना सुद्दस और मिनिस्टर ओफ़ डिवर्सिटी, इंक्लूज़न एंड पर्सॉंज़ विध डिसबिलिटीज़ मिनिस्टर कमल खेरा आगमि १९ जुलाई को चाइल्ड बेनेफ़िट और डिसबलिटी बेनेफ़िट के बार में सरकार का पक्ष रखते हुए मीडिया के प्रश्नों का जवाब देंगी.

कैनेडा सराकर द्वारा चाइल्ड टैक्स बेनेफ़िट (ccb) के भुगतान की गणना हर जुलाई में की जाती है और जब समायोजित (कुल) पारिवारिक शुद्ध आय $37,487 से अधिक हो जाती है, तो यह धीरे-धीरे कम हो जाती है।

उल्लेखनीय है की जुलाई 2024 से जून 2025 तक की  यह राशि छह साल से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे के लिए $7,787 वार्षिक और छह से 17 साल के प्रत्येक बच्चे के लिए $6,570 वार्षिक थी।

आइए जानते हैं भुगतान की गणना कैसे की जाती है?

चाइल्ड टैक्स बेनेफ़िट हर वर्ष जुलाई से जून तक चलता है, जिसमें माता-पिता की देखरेख में पात्र बच्चों की संख्या, बच्चों की आयु और पिछले वर्ष के कर रिटर्न में दर्ज समायोजित पारिवारिक शुद्ध आय के आधार पर हर महीने भुगतान समायोजित किया जाता है। सीआरए (कैनेडा रेवेन्यू एजेन्सी) के अनुसार, कैनेडा चाइल्ड बेनेफ़िट (सीसीबी)भी मुद्रास्फीति(इंफ़्लेशन) के अनुरूप है।

याद रहे कि कैनेडा में बच्चे की (साझा अभिरक्षा) को-कस्टडी वाले प्रत्येक माता-पिता को उस राशि का आधा हिस्सा मिलेगा जो उन्हें किसी भी अभिभावक (पेरेंट) के पास पूर्ण अभिरक्षा (फ़ुल कस्टडी) होने पर मिलती।

height=230

सीआरए (कैनेडा रेवेन्यू एजेन्सी) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, जुलाई 2022 से ही सीसीबी भुगतान में लगातार वृद्धि हो रही है।

निसंदेह विश्व की सबसे अधिक आबादी वाले देश भारतीय नागरिकों को यह (इंसेंटिव) प्रोत्साहन राशि बच्चे पैदा करने के लिए नहीं दी सकती क्यों की वे पहले इस क्षेत्र में भारत को नम्बर १ बना चुके हैं.   लेकिन डिसएबिलिटी सपोर्ट से लेकर ग़रीबों, स्कूल के बच्चों, सुरक्षा, दैनिक प्रशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति में खुद को नम्बर १ बनाए.

Related to this topic: