कनाडा ने पंजाबी युवक की मौ'त, वॉलीबॉल खेलते समय नदी में गिरा, एक साल पहले गया था विदेश
जतिन गर्ग अपने दोस्तों के साथ ओवरलैंडर पार्क में वॉलीबॉल खेल रहा था, तभी गेंद नदी में जा गिरी
गेंद लाने के प्रयास में जतिन नदी में उतरा और डूब गया, उसे बचाने की कोशिश भी बेकार हो गई
अकाल मृत्यु से परिवार और गांव में मातम छा गया है, बेटे की मौत से परिवार को लगा गहरा सदमा
परिवार की विदेश मंत्रालय व संबंधित अधिकारियों से मानवीय आधार पर त्वरित कार्रवाई की अपील
मानसा/चंडीगढ़:
पंजाब के मानसा जिले से संबंध रखने वाले एक नौजवान की कनाडा में नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जतिन गर्ग के रूप में हुई है, जो वर्ष 2024 में मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए कनाडा गया था। घटना कनाडा के कमलूप्स शहर के पास स्थित थॉम्पसन नदी की है। जतिन गर्ग अपने दोस्तों के साथ ओवरलैंडर पार्क में वॉलीबॉल खेल रहा था, तभी गेंद नदी में जा गिरी। गेंद लाने के प्रयास में जतिन नदी में उतरा और डूब गया। उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
पढ़ाई के लिए गया था विदेश
बताया गया है कि जतिन ने इसी वर्ष कनाडा में मैनेजमेंट कोर्स जॉइन किया था और वह उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों के साथ विदेश गया था। मगर अब उसकी अकाल मृत्यु से परिवार और गांव में मातम छा गया है।
परिवार का संबंध चंडीगढ़ से
मृतक के चाचा भूषण गर्ग के अनुसार जतिन का परिवार अब चंडीगढ़ में रह रहा है। जतिन के पिता बिज़नेस के सिलसिले में कुछ समय पहले चंडीगढ़ शिफ्ट हो गए थे। परिवार को बेटे की असमय मौत से गहरा सदमा पहुंचा है।
शव भारत लाने की अपील
परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से मांग की है कि जतिन का शव जल्द से जल्द भारत लाने में मदद की जाए। परिजनों ने विदेश मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों से मानवीय आधार पर त्वरित कार्रवाई की अपील की है।