रूस का पैसेंजर प्लेन चीन के बॉर्डर के पास क्रैश, हादसे में सभी 49 यात्रियों की मौ'त, 16 किमी दूर पहाड़ी पर मिला मलबा
टिंडा पहुंचने से पहले यह राडार से गायब हो गया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया
प्लेन में 43 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे, टिंडा जा रहा था प्लेन, जोकि चीन के बॉर्डर के पास है
टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की लेकिन वह इसमें नाकाम रहा, दूसरी बार राडार से गायब
इंटरनेशनल डेस्क :
रूस का पैसेंजर्स प्लेन चीन के बॉर्डर के पास क्रैश हो गया है। इस प्लेन क्रैश हादसे में 49 लोगों की मौत हो गई है। प्लेन में 43 पैसेंजर्स और 6 क्रू मेंबर मौजूद थे। पैसेंजर्स में 5 बच्चे भी शामिल थे। रेस्क्यू टीम को प्लेन का मलबा 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला है। टिंडा पहुंचने से पहले यह राडार से गायब हो गया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया।
रूस के अमूर से उड़ रहा था यह प्लेन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्लेन रूस के अमूर से उड़ रहा था। जिसके बाद अमूर के गवर्नर ने बताया कि अंगारा एयरलाइन का प्लेन लापता हो गया है। यह प्लेन खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था, जोकि चीन के बॉर्डर के पास है।
मॉस्को से 6,600 किमी दूर टिंडा सिटी
बताया जा रहा है कि प्लेन ने पहले टिंडा एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की थी। लेकिन वह इसमें नाकाम रहा। लेकिन जब उसने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की तब वह राडार से गायब हो गया। टिंडा शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 6,600 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित है।